कांग्रेस की बैठक कल, बंसल और कुमार की किस्मत पर हो सकता है फैसला

कांग्रेस की बैठक कल, बंसल और कुमार की किस्मत पर हो सकता है फैसला

कांग्रेस की बैठक कल, बंसल और कुमार की किस्मत पर हो सकता है फैसलानई दिल्ली : कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की कल शाम एक बैठक होनी है और कहा जा रहा है कि इसमें रेल मंत्री पवन कुमार बंसल और विधि मंत्री अश्विनी कुमार के भाग्य का फैसला हो सकता है।

बंसल को हटाने के लिए बढते दबाव के बीच प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे। केन्द्रीय मंत्रिमंडल के संभावित फेरबदल में कुमार को कोई अन्य जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।

बंसल ने कल शाम केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में हिस्सा नहीं लिया जिससे यह संकेत मिले कि उन्हें बाहर किया जा सकता है।

रेल मंत्री के भांजे विजय सिंगला को रेलवे बोर्ड में एक सदस्य को पदोन्नत करने की कथित रूप से कोशिश करने के लिए गिरफ्तार किया गया है।

सीबीआई ने 10 करोड़ रूपये के कथित रिश्वत कांड के संबंध में 1997 बैच के पंजाब कैडर के आईएएस अधिकारी और बंसल के निजी सचिव राहुल भंडारी से पूछताछ की। बंसल ने उनके द्वारा कुछ गलत करने से इंकार करते हुए दावा किया कि उनके सिंगला से कोई कारोबारी रिश्ते नहीं हैं।

बंसल अपने लिए समर्थन जुटाने में लगे हैं और चार रेलवे श्रम संगठनों ने उन्हें ऐसा अच्छा प्रशासक बताया है जो रेलवे की वित्तीय स्थिति को बेहतरीन करने की कोशिश कर रहे हैं।

इस घटनाक्रम के बीच, केन्द्रीय मंत्रिमंडल में जल्द ही फेरबदल होने की चर्चा है जिसमें बंसल को हटाया जा सकता है और कुमार को कोई अन्य जिम्मेदारी दी जा सकती है। कोयला ब्लाक आवंटन घोटाले पर सीबीआई रिपोर्ट देखने को लेकर कुमार आलोचनाओं के शिकार हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, May 10, 2013, 11:24

comments powered by Disqus