कांग्रेस की मंथन बैठक की तैयारी पूरी

कांग्रेस की मंथन बैठक की तैयारी पूरी

फरीदाबाद : ऐतिहासिक सूरजकुण्ड पर शुक्रवार को आयोजित होने वाली कांग्रेस की एक दिवसीय मंथन बैठक की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। बैठक स्थल सहित समूचे क्षेत्र को एसपीजी ने अपने कब्जे में ले लिया है जबकि बाहर की सुरक्षा की जिम्मेदारी स्थानीय पुलिस को सौपी गई है।

इस बैठक में भाग लेने आने वाले नेताओं के रास्ते में कोई व्यवधान न हो, इसके मद्देनजर सूरजकुण्ड की ओर आने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया गया है।

गौरतलब है कि ऐतिहासिक सूरजकुण्ड पर आयोजित होने वाली एक दिवसीय मंथन बैठक में राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों पर भी चर्चा होने की संभावना है। बैठक को लेकर सुरक्षा के भी व्यापक स्तर पर इंतजामात किए गए है ।

कांग्रेस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बैठक में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह, कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी के अलावा केन्द्रीय मंत्री, प्रभारी महासचिव तथा कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य शिरकत करेंगे। (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 8, 2012, 23:21

comments powered by Disqus