कांग्रेस की मान्यता रद्द की जाए : सुब्रमण्यम स्वामी

कांग्रेस की मान्यता रद्द की जाए : सुब्रमण्यम स्वामी

कांग्रेस की मान्यता रद्द की जाए : सुब्रमण्यम स्वामीनई दिल्ली : जनता पार्टी के अध्यक्ष सुब्रमण्यम स्वामी ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस द्वारा एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड को ब्याज मुक्त ऋण प्रदान करने की वजह से वह निर्वाचन आयोग से उसकी मान्यता समाप्त करने का अनुरोध करेंगे।

एक दिन पहले ही कांग्रेस ने स्वीकार किया था कि उसने 'नेशनल हेराल्ड' के प्रकाशक को ऋण दिया था। स्वामी ने संवाददाताओं से कहा, ‘मैं आज निर्वाचन आयोग के समक्ष कांग्रेस की मान्यता रद्द करने की मांग से सम्बद्ध याचिका दाखिल कर रहा हूं।’

कांग्रेस ने कहा कि प्रकाशन कम्पनी ने इस ब्याज से कोई व्यावसायिक लाभ हासिल नहीं किया।

पार्टी के महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने कहा,‘समाचार पत्र की खस्ता हालत को बेहतर करने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए कांग्रेस ने द एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड की मदद कर अपना कर्तव्य पूरा किया।‘

स्वामी ने गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व पार्टी महासचिव राहुल गांधी पर गलत काम करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इसी वजह से दिल्ली स्थित हेराल्ड हाउस का अधिग्रहण हुआ। (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 3, 2012, 11:02

comments powered by Disqus