Last Updated: Saturday, April 6, 2013, 23:35

गांधीनगर : कांग्रेस के जुबानी हमलों से चिढ़े गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को मधुमक्खी का छत्ता करार देने के लिए शनिवार को राहुल गांधी पर करारा हमला बोला। मोदी ने राहुल के बयान को राष्ट्र का अपमान करार देते हुए कहा कि लोगों के लिए यह देश ‘मां’ की तरह है।
भाजपा के 33वें स्थापना दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में राहुल का नाम लिए बगैर मोदी ने कहा कि दो दिन पहले उन्होंने कांग्रेस के एक ऐसे नेता का भाषण सुना जिससे उनकी पार्टी को बड़ी उम्मीदें हैं और उनके शब्दों को वह पार्टी ‘नीति’ मानती है।
कार्यक्रम में मौजूद लोगों से मिल रही सराहना के बीच मोदी ने कहा, ‘उन्हें सुनकर मुझे बड़ा आश्चर्य हुआ और इस बात से बड़ा दुख भी हुआ कि उन्होंने देश को मधुमक्खी का छत्ता करार दिया। क्या कांग्रेस इसी तरह सोचती है? मैं कांग्रेस के अपने मित्रों से कहना चाहता हूं कि वे इस देश को मधुमक्खी का छत्ता मान सकते हैं लेकिन हमारे लिए यह देश मां की तरह है।’ मोदी ने कांग्रेस से कहा कि वह ‘मां’ का अपमान न करें।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के इतालवी मूल पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा, ‘यदि आप (कांग्रेस) भारत को नहीं समझते तो दूसरों से सीखें लेकिन राष्ट्र का अपमान न करें।’
भाजपा के एक तबके की ओर से आगामी लोकसभा चुनावों में पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर पेश किए जा रहे मोदी ने केंद्र पर सीबीआई और राज्यपालों के दुरुपयोग का भी आरोप लगाया।
मोदी ने कहा, ‘मैं दिल्ली के सत्ताधारियों को आगाह करता हूं कि यदि आप सोचते हैं कि आपकी सीबीआई हमारा मनोबल तोड़ देगी तो आपकी सोच गलत है। यदि आप सोचते हैं कि आप भाजपा शासित राज्यों को अपने राज्यपालों के जरिए परेशान कर सकते हैं तो आप मुझसे लिखित ले सकते हैं कि जनता केंद्र और कांग्रेस को करारा जवाब देगी।’ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘सभी सरकारी संस्थाओं का इस्तेमाल भाजपा की सरकार, उसके कार्यकर्ताओं और पार्टी को परेशान करने के लिए किया जा रहा है।’
गौरतलब है कि लोकायुक्त की नियुक्ति के मुद्दे पर गुजरात की राज्यपाल कमला बेनीवाल और मोदी के रिश्तों में तल्खी रही है। हाल ही में गुजरात विधानसभा में एक लोकायुक्त विधेयक पारित किया गया जिसमें मुख्यमंत्री को लोकायुक्त चुनने के अधिकार दिए गए हैं।
मोदी ने कहा,‘मैं कांग्रेस के अपने मित्रों से कहना चाहता हूं कि दिल्ली की सत्ता पर काबिज होने का आपका अहंकार अब ज्यादा दिनों तक नहीं टिकने वाला।’ पिछले दिनों मोदी को भाजपा में नीति-निर्माण की सर्वोच्च इकाई ‘संसदीय बोर्ड’ में शामिल किया गया था। उन्हें केंद्रीय चुनाव समिति में भी जगह दी गयी है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 6, 2013, 22:58