कांग्रेस को टिहरी में झटका, जंगीपुर में मामूली जीत

कांग्रेस को टिहरी में झटका, जंगीपुर में मामूली जीत

देहरादून/बहरामपुर : लोकसभा उपचुनावों में कांग्रेस को आज उस समय तगड़ा झटका लगा जब उत्तराखंड में टिहरी लोकसभा सीट से उसे हार का सामना करना पड़ा और पश्चिम बंगाल के जंगीपुर में उसे बहुम कम वोटों से जीत हासिल हुई जहां से पहले राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी सांसद थे।

प्रतिष्ठित टिहरी लोकसभा सीट को मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने खाली किया था और यहां से उनके बेटे तथा कांग्रेस उम्मीदवार साकेत बहुगुणा चुनाव लड़ रहे थे। इस सीट पर उन्हें भाजपा उम्मीदवार और टिहरी के पूर्व शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली माला राज लक्ष्मी शाह ने हरा दिया। माला राज लक्ष्मी शाह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी साकेत बहुगुणा को 22431 मतों से हरा दिया। इस उपचुनाव में 14 उम्मीदवार मैदान में थे। माला राज को 2,45,292 वोट मिले जबकि बहुगुणा को 2,22,861 वोट मिले।

दूसरी सीट पर तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार की अनुपस्थिति में कांग्रेस अपना चेहरा बचाने में कामयाब रही। तृणमूल ने यहां उपचुनाव में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया था। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के पुत्र और कांग्रेस उम्मीदवार अभिजीत मुखर्जी ने अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी माकपा के मुजफ्फर हुसैन को 2536 मतों के मामूली अंतर से हराकर जंगीपुर लोकसभा सीट जीत ली।

चुनाव आयोग के सूत्रों ने बताया कि अभिजीत को 3,32,919 मत मिले जबकि हुसैन को 3,30,383 मत मिले। भाजपा उम्मीदवार सुधांग्सू विश्वास 85,867 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। दो निर्दलीय उम्मीदवारों रायसुद्दीन और तहेदुल इस्लाम को क्रमश: 41,620 और 24,691 मत मिले । प्रणब मुखर्जी ने 2009 के लोकसभा चुनाव में 1.28 लाख से अधिक मतों के अंतर से यह सीट जीती थी। उनके राष्ट्रपति बनने पर यह सीट खाली हुई जिस पर 10 अक्तूबर को चुनाव कराया गया था। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 13, 2012, 15:40

comments powered by Disqus