कांग्रेस को निशाना बनाना ठीक नहीं: हेगड़े - Zee News हिंदी

कांग्रेस को निशाना बनाना ठीक नहीं: हेगड़े



बेंगलूर: टीम अन्ना के सदस्य संतोष हेगड़े ने हिसार उपचुनाव में हजारे के कांग्रेस विरोधी रुख पर यह कहकर असहमति जताई कि किसी राजनीतिक दल के खिलाफ प्रचार करना सही नहीं है.

 

पत्रकारों से बात करते हुए उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश ने कहा कि प्रत्येक राजनीतिक दल में अच्छे और ईमानदार लोग होते हैं और किसी समूचे संगठन को निशाना बनाना ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि वह इस तरह के विचार (किसी पार्टी के खिलाफ प्रचार) के खिलाफ हैं.

 

कर्नाटक के पूर्व लोकायुक्त ने कहा ‘‘मेरे हिसाब से कांग्रेस शब्द का इस्तेमाल गलत है . लेकिन किसी भ्रष्ट व्यक्ति या व्यक्तियों के समूह के खिलाफ प्रचार करना सही है. किसी दल के नहीं, निश्चित तौर पर दल नहीं, क्योंकि प्रत्येक दल में अच्छे लोग और ईमानदार लोग होते हैं.’’

 

अन्ना हजारे ने हिसार उपचुनाव में लोगों से अपील की है कि वे कांग्रेस और उन अन्य दलों को वोट नहीं दें जिन्होंने जन लोकपाल विधेयक के समर्थन में पत्र नहीं दिए हैं.  हेगड़े ने यह भी विचार व्यक्त किया कि हिसार में चुनाव प्रचार परिदृश्य में टीम अन्ना के कूदने से हजारे के भ्रष्टाचार विरोधी अभियान की विश्वसनीयता पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा जिनका आंदोलन भ्रष्टाचार के मुद्दे को केंद्र बिन्दु में ले आया है.

 

उन्होंने कहा ‘‘मेरा मानना है कि यदि वे किसी राजनीतिक दल का नाम नहीं लेते तो बेहतर होता.’’ उल्लेखनीय है कि अवैध खनन पर हेगड़े की रिपोर्ट से जुलाई में बीएस येदियुरप्पा से मुख्यमंत्री पद की कुर्सी छिन गई थी.

 

टीम अन्ना के सदस्य अरविन्द केजरीवाल के इस बयान पर कि कांग्रेस राजनीति कर रही है और आंदोलन को कुचलने की कोशिश कर रही है हेगड़े ने कहा कि वह किसी राजनीतिक दल का नाम नहीं लेंगे. (एजेंसी)

First Published: Monday, October 10, 2011, 16:51

comments powered by Disqus