`कांग्रेस को पैसा लेकर भी लोग सुनना नहीं चाहते`

`कांग्रेस को पैसा लेकर भी लोग सुनना नहीं चाहते`

`कांग्रेस को पैसा लेकर भी लोग सुनना नहीं चाहते`नई दिल्ली : नरेंद्र मोदी की हैदराबाद रैली में पांच रुपये प्रति व्यक्ति पंजीयन शुल्क लिये जाने पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया को सिरे से खारिज करते हुए भाजपा ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस की मजबूरी है कि पैसे लेकर भी उन्हें सुनने को कोई तैयार नहीं है।

भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने संसद भवन परिसर में प्रेस ब्रीफिंग में संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस की मजबूरी है कि उन्हें पैसा लेकर भी कोई सुनने को तैयार नहीं है, जबकि गुजरात के मुख्यमंत्री को पैसा देकर सुनने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कल के संबोधन में नरेन्द्र मोदी ने दो संदेश लोगों तक पहुंचाए कि सरकार के लिए भारत का संविधान संविधान धार्मिक ग्रंथ है और देश सबसे पहले है तथा सभी को न्याय मिले।

जावड़ेकर ने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री का `हां, हम कर सकते हैं और हम करेंगे` का संदेश प्रभावी ढंग से जनता तक पहुंचा है। भाजपा प्रवक्ता ने दावा किया कि विभिन्न माध्यमों से 10 करोड़ लोगों ने उनका संबोधन सुना। यह पूछे जाने पर कि क्या मोदी ने तेदेपा तक पहुंचने का प्रयास किया, जावड़ेकर ने कहा कि हम सभी लोगों तक पहुंचेंगे। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 12, 2013, 20:36

comments powered by Disqus