Last Updated: Friday, January 27, 2012, 17:24
नई दिल्ली : चुनावी राज्य उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की चुनावी रणनीति की परिकल्पना के पीछे बिहार में नीतीश कुमार के सामाजिक इंजीनियरिंग के फार्मूले से मिली प्रेरणा नजर आ रही है, जहां राहुल गांधी पार्टी के भविष्य के लिए अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश में चुनाव होने वाले हैं।
पार्टी न केवल उत्तर प्रदेश में सबसे पिछड़े वर्गों (एमबीसी) के लिए सरकारी नौकरियों, शैक्षणिक संस्थानों और पंचायत में उप कोटे का वादा कर रही है बल्कि ‘अति दलितों’ पर विशेष ध्यान दे रही है तथा उनके लिए एक उपकोटा बना रही है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि इस बार कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची में सभी जातियों का आदर्श समावेश है जिसमें एमबीसी और अति दलितों को काफी प्रतिनिधित्व दिया गया है।
(एजेंसी)
First Published: Friday, January 27, 2012, 22:54