Last Updated: Monday, June 3, 2013, 20:45
नई दिल्ली : तेलंगाना मुद्दे पर इस महीने फैसला हो सकने की अटकलों के बीच कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि वह तेलंगाना सहित छोटे राज्यों के गठन के खिलाफ नहीं है और साथ ही स्वीकार किया कि यह एक कठिन मसला है।
कांग्रेस प्रवक्ता शकील अहमद ने यहां संवाददाताओं के सवालों के जवाब में कहा कि कांग्रेस ने बराबर यह बात कही है कि वह तेलंगाना सहित छोटे राज्यों के गठन के खिलाफ नहीं है। पार्टी इस मामले में आम सहमति बनाने का प्रयास कर रही है। इस दिशा में क्या प्रगति है यह पार्टी के आंध्र प्रदेश मामलों के प्रभारी महासचिव गुलाम नबी आजाद विस्तार से बता सकते हैं। उनसे जब यह कहा गया कि आजाद ने कहा है कि इस मुद्दे पर फैसला इस महीने किया जाएगा और क्या महीने का मतलब तीस दिन होता है, अहमद ने कहा कि अगर गुलाम नबी आजाद ने कोई बात की है तो जरूर उनके दिमाग में कुछ बात होगी। इस बारे में वही बता सकते हैं।
यह पूछे जाने पर कि क्या यह एक कठिन मुद्दा है, उन्होंने कहा कि हां यह एक जटिल मुद्दा है और इसमें विभिन्न मत हैं। इसलिए पार्टी इसमें आम राय बनाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि जब हम किसी मसले पर चर्चा करते हैं तो इसमें सकारात्मक और नकारात्मक दोनों पक्ष सामने रहते हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, June 3, 2013, 20:45