कांग्रेस नेता विद्याचरण शुक्ल का निधन-Congress leader VC Shukla passes away

कांग्रेस नेता विद्याचरण शुक्ल का निधन

कांग्रेस नेता विद्याचरण शुक्ल का निधनगुड़गांव: देश के पूर्व सूचना मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता विद्याचरण शुक्ल का यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 84 वर्ष के थे। शुक्ल छत्तीसगढ़ की दरभा घाटी में पिछले महीने हुए नक्सली हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

दिल्ली के समीप हरियाणा के गुड़गांव स्थित मेदांता मेडिसिटी अस्पताल में मंगलवार को लगभग 2.30 बजे शुक्ल ने अंतिम सांस ली। वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के कार्यकाल में लगे आपातकाल के दौरान मीडिया पर लगी सेंसरशिप के सूत्रधार माने जाते थे।

कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा के दौरान छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में 25 मई को नेताओं के काफिले पर हुए नक्सली हमले में बुजुर्ग नेता को तीन गोलियां लगी थीं। उन्हें एयर-एंबुलेंस से दिल्ली लाया गया, फिर गुड़गांव के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

शुक्ल के पिता रविशंकर शुक्ल अविभाजित मध्य प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री रहे। वर्ष 1966 में पहली बार इंदिरा गांधी ने उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया था। विद्याचरण के भाई एस.सी. शुक्ल भी मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री थे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 11, 2013, 15:21

comments powered by Disqus