Last Updated: Friday, April 5, 2013, 19:49

नई दिल्ली : कांग्रेस ने शुक्रवार को गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी पर उनकी कल की उस टिप्पणी के लिए निशाना साधा जिसमें कहा गया है कि हर बच्चे का कर्तव्य है कि वह ‘भारत माता’ का कर्ज चुकाए। पार्टी साथ ही मोदी की तुलना एक तरह से ‘यमराज’ से करती नजर आई।
कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी ने मोदी की टिप्पणी पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि जिस तरह का कर्ज उन्होंने गुजरात की धरती का अदा किया है अगर इसी तरह का कर्ज दिल्ली में अदा करना चाहते हैं तो हमें डर लगता है। गौर हो कि कांग्रेस ने पूर्व में मोदी को `मौत का सौदागर` करार दिया था।
अल्वी ने कहा कि अगर इस तरह का कर्ज उतारने वह दिल्ली आएंगे तो हमें डर लगता है। भगवान की हम पर छत्रछाया बनी रहे। यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कल सीआईआई में अपने भाषण में यह कहते हुए नरेन्द्र मोदी का उल्लेख किया था कि कोई व्यक्ति घोड़े पर सवार होकर नहीं आने वाला है जो देश की सभी समस्याओं को सुलझा देगा।
अल्वी ने कहा कि अगर उनका इरादा नरेन्द्र मोदी को इंगित करने का होता तो वह किसी के घोड़े पर आने की बात नहीं करते बल्कि भैस पर सवार होने की बात करते। हिंदू पौराणिक कथाओं में भैंस को यमराज की सवारी बताया गया है। अल्वी ने कहा कि राहुल जी ने किसी के घोड़े पर आने की बात की थी वह निश्चित रूप से मसीहा की बात कर रहे होंगे। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि न सिर्फ मोदी बल्कि देश का कर्ज तो हर आदमी को अदा करना है । उन्होंने कहा कि गांव में रह कर भी कर्ज अदा हो सकता है। अगर कोई सोचता हे कि सिर्फ दिल्ली आकर ही देश का कर्जा उतारा जा सकता है तो यह उस व्यक्ति की सोच हो सकती है। लोगों की अलग अलग ख्वाहिशें होती हैं।
गुजरात के मुख्यमंत्री ने कल गांधीनगर में कहा था कि हर बच्चे का कर्तव्य है कि वह ‘भारत माता’ का कर्ज चुकाए। उन्होंने कहा कि न सिर्फ मोदी बल्कि हर बच्चे और नागरिक का भारत माता के प्रति ऋण है, यह उसका कर्तव्य है कि जब भी अवसर आए, वह उसे चुकाए। एक डाक्टर किसी की जान बचाकर भारत माता के प्रति अपना कर्ज चुकाता है। एक शिक्षक बच्चों को पढ़ाकर ऐसा करता है। मोदी ने कहा कि हर किसी को यह ऋण चुकाना है। मुझे उम्मीद है कि भारत माता आर्शीवाद देती है और कोई व्यक्ति कर्ज चुकाए बिना नहीं जाता।
उधर, भारत का कर्ज चुकाने का समय आने संबंधी नरेंद्र मोदी के बयान पर कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा कि भारत के विचार में विश्वास रखने वाले, भारतीय मूल्यों की बहुलता में यकीन करने वाले, भारतीय संविधान के मूल्यों की रक्षा करने के प्रति प्रतिबद्ध एक व्यक्ति के तौर पर मुझे गुजरात के मुख्यमंत्री के बयानों से प्राय: चिंता हो जाती है। मुझे उम्मीद है कि वे शेष भारत में वह नहीं करना चाहते जो उन्होंने 2002 में किया था।
(एजेंसी)
First Published: Friday, April 5, 2013, 19:49