Last Updated: Friday, January 6, 2012, 08:12
नई दिल्ली : लोकपाल के मुद्दे पर भाजपा के राष्ट्रपति से गुहार लगाने के एक दिन बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मुन सिंघवी ने उत्तर प्रदेश के पूर्व स्वास्थ्य कल्याण मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा को भाजपा में शामिल करने को लेकर मुख्य विपक्षी दल पर कटाक्ष किया।
कांग्रेस प्रवक्ता सिंघवी ने सोशल साइट ‘ट्वीटर’ पर लिखा है, ‘लोकपाल पर भाजपा को राष्ट्रपति को ज्ञापन देने की जरूरत नहीं थी बल्कि इसके बजाय उसे कुशवाहा जैसे सिर्फ भ्रष्ट आवेदकों की छानबीन करने और उन्हें अपने यहां शामिल करने के लिए आंतरिक लोकपाल गठित करना चाहिए।’ बसपा के पूर्व नेता कुशवाहा को पार्टी में शामिल करने के मुद्दे को लेकर भाजपा को हर तरफ से आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है । कुशवाहा को अभी हाल में ही बसपा ने निष्कासित किया था । एनआरएचएम घोटाले के सिलसिले में केन्द्रीय जांच ब्यूरो ने कुशवाहा के निवास पर छापेपारी भी की है।
भाजपा नेताओं ने लोकपाल के मुद्दे को लेकर कल राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल से मुलाकात कर उनसे संसद की विशेष बैठक बुलाने की मांग की ताकि राज्यसभा में लोकपाल के मुद्दे पर मतदान कराया जा सके।
(एजेंसी)
First Published: Friday, January 6, 2012, 14:42