कांग्रेस ने मनमोहन-शरीफ वार्ता रद्द करने की मांग ठुकराई

कांग्रेस ने मनमोहन-शरीफ वार्ता रद्द करने की मांग ठुकराई

नई दिल्ली : पाकिस्तान के साथ न्यूयार्क में प्रधानमंत्री स्तर की बातचीत को रद्द करने की भाजपा की मांग को खारिज करते हुए कांग्रेस ने आज कहा कि जम्मू में आतंकी हमला शांति प्रक्रिया को पटरी से उतारने का प्रयास है और आश्चर्य जताया कि क्या भाजपा भी यही चाहती है।

कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने माइक्रो ब्लागिंग साइट ट्वीटर पर कहा, ‘शांति और बातचीत का कौन विरोध कर रहा है? सिर्फ आतंकवादी, भाजपा और अपनी बैठकों में बैठ कर युद्ध की बात करते हैं या मीडिया के कुछ ऐसे तत्व जो शांति नहीं चाहते।’ पार्टी के संचार विभाग के प्रमुख अजय माकन ने कहा कि ये हमले कोई आकस्मिक नहीं हैं बल्कि जानबूझ कर और उन लोगों का शांति प्रक्रिया को पटरी से उतारने का क्रूर प्रयास है जो शांति नहीं चाहते।

उन्होंने कहा कि आज के आतंकी हमले का समय यह स्पष्ट संकेत देता है कि इसके पीछे जो लोग हैं वह शांति प्रक्रिया नहीं चाहते । क्या भाजपा भी यही चाहती है। कांग्रेस प्रवक्ता राज बब्बर और पार्टी महासचिव दिग्विजय सिंह ने भाजपा को राजग के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की लाहौर बस यात्रा की पहल और कारगिल युद्ध के बाद भारत पाक वार्ता के जारी रहने की भी याद दिलाई।

कांग्रेस की यह प्रतिक्रिया ऐसे समय में आयी है जब भाजपा ने जम्मू क्षेत्र में आज हुए आतंकी हमले के मद्देनजर मांग की है कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को न्यूयार्क में रविवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ अपनी बैठक को रद्द कर देना चाहिए। (एजेंसी)

First Published: Thursday, September 26, 2013, 22:07

comments powered by Disqus