Last Updated: Thursday, January 5, 2012, 12:25
नई दिल्ली : कांग्रेस ने गुरुवार को दिल्ली से राज्य सभा की तीन सीटों के लिए अपने उम्मीदवार के रूप में जर्नादन द्विवेदी, कर्ण सिंह और परवेज हाशमी को पुर्ननामांकित किया है।
राज्यसभा के इन तीनों सदस्यों का कार्यकाल 27 जनवरी को समाप्त हो रहा है जिसके चलते चुनाव होने वाले हैं।
कांग्रेस के इन तीनों उम्मीदवारों का जीतना तय माना जा रहा है क्योंकि कांग्रेस के पास अपने उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली विधानसभा में पर्याप्त संख्या में विधायक हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 5, 2012, 19:56