कांग्रेस ने शशि थरूर को टिप्पणी पर झिड़का

कांग्रेस ने शशि थरूर को टिप्पणी पर झिड़का

कांग्रेस ने शशि थरूर को टिप्पणी पर झिड़कानई दिल्ली : दिल्ली में सामूहिक बलात्कार की शिकार बनी लड़की का नाम सार्वजनिक किये जाने और बलात्कार विरोधी संशोधित कानून का नाम उस लड़की के नाम पर रखने की वकालत करने संबंधी टिप्पणी के लिए कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री शशि थरूर को झिड़क दिया है।

कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि यह उनका व्यक्तिगत विचार है। चूंकि वह सरकार का हिस्सा हैं इसलिए ज्यादा बेहतर होता कि वह इस तरह का सार्वजनिक बयान देने की बजाय अपनी यह राय सरकार को देते । वह पार्टी फोरम पर भी अपनी बात उठा सकते थे। अल्वी ने कहा कि उन्हें सरकार के मंच पर ही इस बात को उठाना चाहिए था क्योंकि फैसला सरकार के स्तर पर होना है।

केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री शशि थरूर ने कल माइक्रोब्लागिंग साइट ट्विटर पर अपनी टिप्पणी में यह कहते हुए सामूहिक बलात्कार की शिकार बनी 23 वर्षीय छात्रा की पहचान सार्वजनिक करने की वकालत की कि उसका नाम गुप्त रखने से कौन सा हित सध रहा है । थरूर ने यह भी कहा कि यदि पीड़िता के माता-पिता को आपत्ति न हो तो बलात्कार के मामलों से जुड़े संशोधित कानून का नामकरण पीड़िता के नाम पर किया जाना चाहिए।

गौरतलब है कि दिल्ली में एक चलती बस में सामूहिक बलात्कार का शिकार बनी इस लड़की की 29 दिसंबर को सिंगापुर के अस्पताल में मौत हो गई। थरूर की टिप्पणी पर कांग्रेस की असहमति ऐसे समय में आई है जब पीड़िता के परिवार वालों ने कहा है कि बलात्कार विरोधी नये कानून का नाम उक्त लड़की के नाम पर करने में उन्हें कोई आपत्ति नहीं है। अल्वी ने यह भी कहा कि अपने देश में ऐसी कोई प्रथा नहीं है जहां भारतीय दंड संहिता के कानूनों का नाम किसी व्यक्ति के नाम पर रखा गया हो। यह पहला मौका नहीं है जब थरूर अपनी टिप्पणियों को लेकर विवाद में पड़े हों।इससे पहले भी उनकी टिपपणियों को लेकर विवाद उत्पन्न हुए हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 2, 2013, 19:47

comments powered by Disqus