Last Updated: Saturday, March 2, 2013, 22:41

नई दिल्ली : अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों में कांग्रेस के जुटने के बीच पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी छह मार्च को पार्टी पदाधिकारियों अगले दौर का विचार-विमर्श करेंगे जिस दौरान पार्टी की भावी कार्रवाई का रोडमैप पेश किया जा सकता है।
पार्टी महासचिव जर्नादन द्विवेद्वी ने यहां बताया कि वादे के मुताबिक राहुल गांधी कांग्रेस नेताओं के साथ 31 जनवरी से चार फरवरी तक अपने पहले औपचारिक संवाद में मिले सुझाव के बाद फिर से उनसे मिलने जा रहे हैं।
राहुल गांधी की कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ तीन दिवसीय बैठक के दौरान पार्टी नेताओं ने काम के असमान वितरण एवं भाई भतीजावाद की शिकायत की थी तथा पार्टी में अनुशासन एवं उसके कामकाज में व्यापक तालमेल की मांग की थी।
स्पष्ट एवं खुली चर्चा पर राहुल गांधी के बल देने के बाद नेताओं ने उनका ध्यान पार्टी के समक्ष मौजूद विभिन्न समस्याओं पर खींचा था। तीन दिन की बैठक के बाद राहुल गांधी ने वादा किया था कि वह उनसे फिर मिलेंगे एवं उनके सुझाव पर गौर फरमायेंगे।
कांग्रेस महासचिवों, सचिवों, राज्यों के पार्टी पदाधिकारियों के साथ अपनी पहली बैठक के बाद राहुल गांधी ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं राज्यों के विधायक दलों के नेताओं के साथ यहां 15 फरवरी को बैठक की थी। पंद्रह फरवरी को राहुल गांधी ने संगठन के कामकाम को चुस्त दुरूस्त बनाने के लिए पार्टी में प्रदर्शन के आधार पर इनाम एवं सजा की व्यवस्था शुरू करने का संकेत दिया था। (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 2, 2013, 22:41