कांग्रेस पूंजीपतियों की सरकर हैं : मायावती

कांग्रेस पूंजीपतियों की सरकर हैं : मायावती

कांग्रेस पूंजीपतियों की सरकर हैं : मायावतीनई दिल्ली: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने शुक्रवार को केंद्र सरकार से मांग की कि उसे सरकारी स्वामित्व वाली विपणन कम्पनियों को डीजल की कीमत बढ़ाने की अनुमति देने के अपने फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए। मायावती ने कहा कि डीजल की कीमत बढ़ने से हर तरफ महंगाई बढ़ेगी।

मायावती ने संवाददाताओं से कहा कि केंद्र सरकार को डीजल के मुद्दे पर पुनर्विचार करना चाहिए। यह उचित नहीं है। मायावती ने कहा कि कांग्रेस को राजस्थान में अपने आगामी अधिवेशन में इस मुद्दे पर चर्चा करनी चाहिए।

सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलिंडरों की संख्या छह से बढ़ाकर नौ किए जाने के मुद्दे पर मायावती ने कहा कि बसपा हर महीने एक सिलिंडर यानी प्रति वर्ष 12 सिलिंडर की मांग करती है। बसपा अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें इस बारे में सोचना चाहिए कि इससे अर्थव्यवस्था किस तरह प्रभावित होगी। (एजेंसी)

हाल में रेल भाड़े में की गई वृद्धि पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मायावती ने कह कि अब यह स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस आम आदमी के साथ नहीं है, बल्कि पूंजीपतियों के साथ है। (एजेंसी)

First Published: Friday, January 18, 2013, 15:42

comments powered by Disqus