Last Updated: Saturday, October 13, 2012, 21:11
नई दिल्ली : माकपा नेतृत्व ने क्षेत्रीय और अन्य वामपंथी दलों के साथ मिलकर कांग्रेस और भाजपा को राजनीतिक रूप से अलग-थलग करने के तरीकों पर यहां विचार विमर्श शुरू कर दिया जबकि उसने हिमाचल प्रदेश और गुजरात में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों के लिए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है।
माकपा सूत्रों ने बताया कि पार्टी के केंद्रीय समिति की बैठक में पार्टी के गढ़ समझे जाने वाले त्रिपुरा में अगले साल होने वाले आगामी चुनाव की तैयारियों पर भी चर्चा होगी। त्रिपुरा में माकपा के नेतृत्व वाला वाममोर्चा 19 साल से सत्ता में है। सूत्रों ने बताया कि आज की चर्चा में पार्टी के जंगीपुर संसदीय उपचुनाव में अच्छे प्रदर्शन से भी प्रोत्साहन मिला जहां राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी मात्र ढाई हजार वोटों के कम अंतर से चुनाव जीते हैं। उन्होंने कहा, ‘यह परिणाम कांग्रेस-तृणमूल पार्टी के खिलाफ हमारी वास्तविक क्षमता को दर्शाता है।’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, October 13, 2012, 21:11