Last Updated: Friday, June 29, 2012, 20:06

नई दिल्ली: जदयू प्रमुख शरद यादव ने शुक्रवार को एक बार फिर इस बात से इंकार किया कि राष्ट्रपति पद के चुनाव में प्रणब मुखर्जी की उम्मीदवारी का समर्थन किये जाने का मतलब यह है कि उनकी पार्टी कांग्रेस और संप्रग की ओर खिंचती जा रही है ।
शरद यादव ने कहा, ‘यह बकवास है । इसका कोई मतलब नहीं है ।’ उन्होंने यह बात तब कही जब उनसे कांग्रेस के प्रति उनकी पार्टी के झुकाव के बारे में पूछा गया ।
उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर राजग में कोई मतभेद नहीं है । उन्होंने कहा कि जदयू ने मुखर्जी का समर्थन सिर्फ इसलिए किया कि दिग्गज नेता मुखर्जी देश को जानते हैं और इस शीर्ष पद पर ऐसे ही नेता को बैठना चाहिए। ऐसे नेता को नहीं जो सभी निर्णयों के लिए सलाहकारों पर निर्भर रहे ।
गौरतलब है कि विपक्षी राजग के प्रमुख घटक जदयू ने राष्ट्रपति पद के चुनाव में संप्रग के उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी को समर्थन दिया है । शरद यादव ने मुखर्जी के नामांकन पत्र पर प्रस्तावक के रूप में हस्ताक्षर भी किये हैं । यादव राजग के संयोजक भी हैं । (एजेंसी)
First Published: Friday, June 29, 2012, 20:06