Last Updated: Sunday, January 22, 2012, 05:41
लखनऊ: विवादास्पद लेखक सलमान रुशदी की भारत यात्रा को लेकर उठे विवाद के बीच भाजपा नेता उमा भारती ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मुस्लिम मतदाताओ को हर तरह से लुभाने में लगी कांग्रेस इस मामले को भी नमक मसाला लगाकर परोस सकती है।
भाजपा द्वारा महोबा की चरखारी सीट से उम्मीदवार घोषित किये जाने के बाद राहुल गांधी दिग्विजय सिंह और प्रमोद तिवारी आदि के निशाने पर रही उमा भारती ने कहा कि सलमान रुशदी ने तो अपनी पुस्तक सैटेनिक वर्सेज में तो हनुमानजी का भी मजाक उडाया है। मगर हमने तो कभी उस पुस्तक पर प्रतिबंध की बात नहीं की इसलिए कि सब को अभिव्यक्ति आजादी है बशर्ते कि जब तक किसी व्यक्ति अथवा देवी देवता को अपमानित न किया जा रहा हो।
बाबरी मस्जिद विध्वंसोण्ड में आरोपी मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा कि उत्तर प्रदेश में चुनाव चल रहे है आप कह नहीं सकते कि मुस्लिम वोटो को लुभाने के लिए कांग्रेस इस मामले को कब और कहा नमक मिर्च के साथ परोस दे। उन्होंने यह भी कहा कि हिन्दू देवी देवताओ के नग्न चित्रण के बाद विवादों में आने के बाद स्वत: ही निर्वासन में रहे मशहूर चित्रकार दिवंगत मकबूल फिदा हुसैन के बारे में भी भाजपा ने कभी यह नहीं कहा कि उन्हें भारत न आने दिया जाये।
हालांकि भारतीय मूल का होने के नाते भारत में आने के लिए रुशदी को किसी वीजे की आवश्यकता नहीं है और उन्होंने अपनी जान को खतरे की आशंका जताते हुए भारत यात्रा रद्द कर दी है। कांग्रेस के इस कथन के बावजूद कि उसका रुशदी यात्रा प्रकरण से कोई लेना देना नहीं है उमा को लगता है कि कांग्रेस इस विवाद को भुनाने की कोशिश कर सकती है।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, January 22, 2012, 11:11