Last Updated: Monday, April 29, 2013, 19:30

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने केंद्र में कांग्रेस के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार की विदेश नीति को कमजोर करार देते हुए कहा कि जम्मू एवं कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र में चीन की घुसपैठ इसका ताजा उदाहरण है।
लेखी ने उत्तर प्रदेश के शहरी विकास मंत्री आजम खान के साथ अमेरिका में हुए दुर्व्यहार को भी दुर्भाग्यपूर्ण बताया, लेकिन आजम से सवाल भी किया कि जब सऊदी अरब में मुसलमानों के साथ दुर्व्यवहार होता है तो वह क्यों नहीं बोलते?
पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं से बातचीत में लेखी ने कहा, "सऊदी अरब की सरकार ने हाल ही में कहा है कि जो भारतीय पिछले 10 साल से वहां रह रहे हैं, उन्हें वहां से जाना चाहिए। लेकिन इस गंभीर मसले पर न तो केंद्र सरकार कुछ बोल रही है और न ही आजम ने अब तक कुछ कहा है।"
चीन और पाकिस्तान के मामले में संप्रग सरकार को पूरी तरह विफल करार देते हुए लेखी ने कहा कि केंद्र सरकार के उदासीन रवैये के कारण ही आज चीनी सेनाएं भारतीय सीमा में दाखिल हो चुकी है। उन्होंने सरबजीत सिंह के मामले में पाकिस्तान सरकार के रवैये की भी आलोचना की। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 29, 2013, 19:30