Last Updated: Wednesday, March 13, 2013, 15:11

जौनपुर: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव प्रकाश करात ने केन्द्र की नीतियों को जनविरोधी करार देते हुए कहा है कि देश की जनता अब कांग्रेस से उब चुकी है और आगामी लोकसभा चुनाव के परिणाम देश की राजनीति के लिये अहम मोड़ साबित होंगे।
माकपा की संदेश संघर्ष यात्रा लेकर जौनपुर पहुंचे करात ने कहा कि इस सफर का मकसद केन्द्र की कांग्रेस नीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जागरूकता पैदा करना है। साथ ही देश से जुड़ी चिंताओं के हल की वैकल्पिक नीतियों के लिये संघर्ष का पैगाम देना है।
उन्होंने कहा कि देश की जनता कांग्रेस के कुशासन से उब चुकी है और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में बड़े बदलाव दिखेंगे जो मुल्क की सियासत के लिये अहम मोड़ साबित होंगे।
करात ने कहा कि यह यात्रा असंगठित क्षेत्र के मजदूरों और किसानों तथा दमन के शिकार दलितों की आवाज बुलंद करने के लिये शुरू की गयी है।
माकपा नेता सुभाषिनी अली ने इस मौके पर कहा कि उनकी पार्टी कांग्रेस तथा भाजपा की नव उदारवादी आर्थिक नीतियों के खिलाफ है। ये नीतियां अमीरों को राहत और गरीबों को तकलीफ देती हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 13, 2013, 15:11