Last Updated: Tuesday, June 25, 2013, 20:03

लखनऊ : केंद्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने मंगलवार को यहां कहा कि उत्तर प्रदेश में पिछले बीस साल में कांग्रेस को हराने के लिए विपक्षी दल कम कांग्रेस के लोग ज्यादा जिम्मेदार है और कांग्रेस ही स्वयं को हराती रही हैं।
इस्पात मंत्री वर्मा ने अपने आवास पर आयोजित संवाददाताओं से कहा कि गत वर्ष प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने न केवल जमकर मेहनत की थी बल्कि प्रदेश में कांग्रेस की फिजा भी बना दी थी। मगर कांग्रेस के कुछ लोगों ने ही उनके प्रयासों पर पानी फेर दिया।
उन्होंने कहा कि जिस ढंग से विधानसभा चुनाव में बटाला हाउस कांड और आरक्षण के मुद्दों को उठाया गया उससे कांग्रेस की तो फजीहत हुई और विपक्ष इसका लाभ ले गया। यह पूछे जाने पर कि आरक्षण और बटाला कांड के मुद्दे उठाना कुछ कांग्रेसी नेताओं की भूल थी, वर्मा ने कहा कि यह भूल नहीं यह साजिश थी, क्योंकि संविधान में धर्म के आधार पर आरक्षण की कोई व्यवस्था ही नहीं है।
कांग्रेस को कमजोर करने वाले ‘कुछ कांग्रेसी नेताओं’ के नाम पूछने पर, उन्होंने कहा कि इस बाबत मुझसे नाम मत पूछिये आप लोग अच्छी तरह जानते हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 25, 2013, 20:03