कांस्टेबल तोमर के परिजनों को 10 लाख रु. की मदद

कांस्टेबल तोमर के परिजनों को 10 लाख रु. की मदद

कांस्टेबल तोमर के परिजनों को 10 लाख रु. की मददनई दिल्ली : गृह मंत्रालय ने बस में बलात्कार मामले के विरोध में प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में गंभीर रूप से घायल होने की वजह से मारे गए दिल्ली पुलिस के हवलदार सुभाष चंद तोमर के परिजनों के लिये 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है।

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया, दिल्ली पुलिस द्वारा घोषित वित्तीय मदद के अलावा तोमर के परिवार को दस लाख रुपये की अनुग्रह राशि मुहैया कराई जाएगी। सामूहिक बलात्कार के खिलाफ रविवार को इंडिया गेट पर हिंसक प्रदर्शनों में घायल हुए 47 वर्षीय हवलदार की कल मौत हो गई थी। तोमर करावल नगर इलाके में तैनात थे और उन्हें रविवार को इंडिया गेट पर प्रदर्शन के दौरान कानून व्यवस्था बनाने के लिए बुलाया गया था। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 26, 2012, 11:03

comments powered by Disqus