Last Updated: Sunday, May 5, 2013, 15:24

नई दिल्ली : भारतीय प्रेस परिषद के अध्यक्ष मार्कन्डेय काटजू ने जम्मू की जेल में एक झगड़े में घायल हुए और चंडीगढ़ में अस्पताल में इलाज करा रहे एक पाकिस्तानी कैदी की रिहाई की आज केंद्र सरकार से अपील की।
काटजू ने कहा, ‘‘ मैं भारत सरकार से अपील करता हूं कि वह जम्मू जेल में हमले का शिकार हुए और इस समय कोमा में बताए जा रहे पाक कैदी सनाउल्लाह को पाकिस्तान सरकार की अपील के तहत वापस भेज दे । यह एक मानवीय कार्रवाई होगी।’’
पीसीआई प्रमुख ने भारत और पाकिस्तान सरकार से भी तत्काल सभी कैदियों के मामलों की समीक्षा के लिए समितियों के गठन की अपील की है । इसके साथ ही उन्होंने कथित रूप से अपर्याप्त या संदिग्ध सबूतों के आधार पर दोषी ठहराए गए कैदियों की समय पूर्व रिहाई के लिए कोई व्यवस्था बनाए जाने की भी हिमायत की। (एजेंसी)
First Published: Sunday, May 5, 2013, 15:24