Last Updated: Saturday, March 31, 2012, 18:43
नई दिल्ली : मजबूत लोकपाल विधेयक की मांग को प्रेस परिषद के अध्यक्ष न्यायमूर्ति मार्कंडेय काटजू के रूप में एक समर्थक मिल गया है। काटजू ने शनिवार को संसद से अपील की कि वह लोकपाल विधेयक को संसद की स्थायी समिति के पास भेजे जिससे कि भ्रष्टाचार के खिलाफ काम करने वाली एक मजबूत संस्था के गठन पर विचार हो सके।
काटजू ने लगे हाथ यह चेतावनी भी दी कि यदि वर्तमान विधेयक पारित हो गया तो इससे समानांतर अफसरशाही खड़ी हो जाएगी, जिससे देश में मौजूदा भ्रष्टाचार में दो से तीन गुना वृद्धि हो सकती है।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, April 1, 2012, 00:13