Last Updated: Sunday, April 7, 2013, 21:49
हैदराबाद : भारतीय प्रेस परिषद के अध्यक्ष न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) मार्कंडेय काटजू ने रविवार को कहा कि पाकिस्तान एक ‘फर्जी देश’ है और एक दिन वह बांग्लादेश के साथ भारत में मिल जाएगा।
उन्होंने कहा कि आज हिंदू और मुस्लिम अत्यधिक संख्या में ‘सांप्रदायिक’ हैं और करीब एक सदी पहले ऐसा नहीं था। यहां ‘आतंकवाद पर रिपोर्टिंग : मीडिया कितना संवेदनशील?’ विषयक संगोष्ठी के बाद सवालों के जवाब देते हुए काटजू ने कहा, ‘पाकिस्तान के नाम से फर्जी देश बनाया गया। ब्रिटिश ने हिंदुओं और मुस्लिमों को एक दूसरे से लड़ाते रहने के लिए एक कृत्रिम देश बनाया ताकि भारत को शक्तिशाली औद्योगिक राष्ट्र बनने से रोका जा सके।’
उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान एक फर्जी देश है और एक दिन भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश फिर से मिल जाएंगे। इसमें 15-20 साल लग सकते हैं। जिन्होंने हमें विभाजित किया, वे हमें आसानी से मिलने नहीं देंगे। वे अब भी चाहते हैं कि हम लड़ते रहें। लेकिन हम एक मजबूत धर्मनिरपेक्ष आधुनिक सोच वाली सरकार के तहत अगले 15-20 साल में फिर से एक हो जाएंगे।’
काटजू ने कहा, ‘80 प्रतिशत हिंदू और 80 प्रतिशत मुस्लिम सांप्रदायिक हैं। यह कड़वा सच है।’ उन्होंने कहा, ‘1857 में देश में शून्य फीसदी सांप्रदायिकता थी। हालांकि हिंदुओं और मुस्लिमों के बीच मतभेद थे।’
उन्होंने यह भी कहा कि भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव होता है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, April 7, 2013, 21:49