कानपुर में दलों का एक-दूसरे के खिलाफ उपवास-प्रदर्शन -shriprakash jaiswal

कानपुर में दलों का एक-दूसरे के खिलाफ उपवास-प्रदर्शन

कानपुर में दलों का एक-दूसरे के खिलाफ उपवास-प्रदर्शनकानपुर : कानपुर में शनिवार को राजीतिक दलों का एक दूसरे के खिलाफ उपवास और धरना प्रदर्शन का दिन था। कांग्रेसी नेताओं ने आज जहां उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कानपुर का विकास न किये जाने के विरोध में धरना प्रदर्शन और उपवास किया।

वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने देश में बढ़ती मंहगाई के लिये केन्द्र सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुये सांसद श्रीप्रकाश जायसवाल के खिलाफ धरना प्रदर्शन और उपवास किया जबकि समाजादी पार्टी ने केन्द्र सरकार की नीतियों और मंहगाई के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर केन्द्र सरकार का पुतला फूंका।

घंटाघर चौराहे पर केन्द्रीय कोयला मंत्री एवं शहर के सांसद श्रीप्रकाश जायसवाल के धरने और उपवास में जहां कुछ सौ नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे वही बड़ा चौराहा पर भाजपा के धरने में विधायक सतीश महाना के नेतृत्व में कुछ दर्जन पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे, भाजपा ने इस उपवास का नाम ‘सच्चा उपवास’ रखा था।

यतीमखाना चौराहे पर समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी के नेतृत्व में भी कुछ दर्जन कार्यकर्ताओं ही धरना प्रदर्शन और पुतला फूकने के कार्यक्रम में मौजूद थे।

घंटाघर के धरने और उपवास का नेतृत्व कर रहे जायसवाल से जब पूछा गया कि भाजपा आपके खिलाफ प्रदर्शन कर रही है और आरोप लगा रही है कि आपने केन्द्र में मंत्री रहते हुये कुछ नही किया तो उन्होंने कहा कि मैने जो कुछ किया कानपुर की जनता जानती है। अब भाजपा वाले मेरे खिलाफ क्यों धरना दे रहे हैं इस बारे में उनसे पूछें।

जायसवाल ने कहा कि आज कांग्रेस का धरना और उपवास उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विकास कार्य न कराये जाने के विरोध में है।

उन्होंने कहा कि जेएनयूआरएम के तहत प्रदेश सरकार के जरिये कानपुर की पुरानी सीवर लाइन बदलने और नयी सीवर लाइन बनाने के लिये धनराशि भेजी गयी थी। इसके अतिरिक्त सीवर लाइन बदलने के कारण खुदी सड़क को ठीक कराने के लिये भी पैसा मिला था। लेकिन राज्य सरकार ने कही कही सीवर लाइन तो बदल दी है लेकिन शहर की ज्यादातार सड़के खुदी पड़ी है।

उन्होंने कहा कि मैंने राज्य सरकार का कई बार ध्यान दिलाया लेकिन इस दिशा में कोई प्रगति नही हुई। जबकि इसके लिये केन्द्र सरकार पूरा पैसा राज्य सरकार को दे चुकी है।

जायसवाल ने कहा कि शहर के साथ साथ पूरे प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी है। आए दिन महिलाओं के साथ छेड़छाड़, बलात्कार, हत्या और अन्य जघन्य आपराधिक गतिविधियां हो रही है लेकिन पुलिस अधिकारियों को इस ओर ध्यान देने की फुरसत ही नही है।

उधर, बड़ा चौराहा पर केन्द्र सरकार और सांसद जायसवाल के खिलाफ धरना प्रदर्शन और उपवास कर रहे भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने आरोप लगाया कि जायसवाल कांग्रेस से तीन बार से शहर के सांसद है और इसके बावजूद उन्होंने विकास के नाम पर सिर्फ अपने नाम के पत्थर लगवायें है शहर का विकास बिल्कुल नही किया है। सड़कें खराब पड़ी है सीवर लाइन का पानी सड़को पर बह रहा है। और जनता त्राहि-त्राहि कर रही है।

भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव निकट आ गये हैं, जायसवाल अपनी नाकामियों का ठीकरा प्रदेश सरकार के सिर फोड़ने के लिये धरना प्रदर्शन और उपवास का नाटक कर रहे हैं।

उधर, यतीम खाना चौराहे पर केन्द्र सरकार की नीतियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने वाले समाजवादी पार्टी विधायक इरफान सोलंकी ने कहा कि सपा कार्यकर्ताओं ने आज मंहगाई समर्थक और मुस्लिम विरोधी केन्द्र सरकार के खिलाफ आंदोलन किया और केन्द्र का पुतला फूंका।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा उपवास के नाम पर नाटक कर रहे है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 30, 2013, 15:24

comments powered by Disqus