कारगिल नायक के परिजनों को सहयोग करेगी सेना

कारगिल नायक के परिजनों को सहयोग करेगी सेना

पुणे : सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह ने गुरुवार को कहा कि कारगिल के नायक रहे कैप्टन सौरभ कालिया के अभिभावकों का सेना पूरा समर्थन करेगी। कालिया के अभिभावक हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में अपने बेटे का मामला ले जाना चाहते हैं । पाकिस्तान की सेना ने 1999 में कालिया को पकड़ लिया था और उनके साथ काफी अत्याचार किया।

जनरल सिंह ने यहां कहा कि वह हमारे बहादुर सैनिक थे जिन्होंने भारतीय सेना की परंपराओं के मुताबिक अपनी कुर्बानी दे दी । हमने रक्षा मंत्रालय और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को पत्र लिखकर मामले में अपनी चिंताओं से अवगत करा दिया है । हम उनके अभिभावकों का पूरा समर्थन करते हैं। वह खड़गवासला में 123वें राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के पासिंग आउट परेड के इतर संवाददाताओं से बात कर रहे थे।

कैप्टन कालिया के पिता एनके कालिया ने हाल में उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाकर सरकार को निर्देश देने की मांग की कि उनके बेटे का मामला हेग के अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में उठाया जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके बेटे को युद्धबंदी के रूप में पकड़ा गया लेकिन जेनेवा सम्मेलन का उल्लंघन करते हुए जघन्य तरीके से उसकी हत्या कर दी।
पाकिस्तान की सेना ने कैप्टन कालिया और गश्ती दल में उनके साथ के पांच सैनिकों को 15 मई 1999 को जिंदा पकड़ लिया था और अपनी हिरासत में रखा जहां उनका उत्पीड़न किया गया और उनके शरीर को टुकड़ों में काट दिया । बाद में उनके शव को भारतीय सेना को सौंप दिया गया। (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 29, 2012, 20:39

comments powered by Disqus