Last Updated: Friday, July 26, 2013, 10:17
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : कारगिल युद्ध की 14वीं बरसी पर रक्षा मंत्री एके एंटनी ने शुक्रवार को अमर जवान ज्योति जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
सेना, नौसेना एवं वायु सेना के प्रमुखों ने भी 1999 में कारगिल युद्ध में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। भारत-पाकिस्तान के बीच हुए इस युद्ध में जवानों द्वारा दिखाई गई वीरता को सलाम करने के लिए देश भर में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
जम्मू एवं कश्मीर के कारगिल एवं द्रास सेक्टर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन दोनों जगहों पर लड़ाई के दौरान भारतीय सेना ने अदम्य साहस एवं वीरता का परिचय दिया था।
First Published: Friday, July 26, 2013, 10:17