Last Updated: Saturday, September 15, 2012, 18:12
मुंबई : कार्टूनिस्ट असीम त्रिवेदी पर ‘देशद्रोह’ का मामला दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार करने को लेकर पैदा विवाद के बाद महाराष्ट्र सरकार ने अब इस बात की जांच के आदेश दिए हैं कि त्रिवेदी के खिलाफ इतनी गंभीर धारा के तहत मामला दर्ज कैसे हुआ। राज्य गृह विभाग के सूत्रों ने आज कहा कि संबंधित पुलिस अधिकारियों और कानून अधिकारियों को जांच का सामना करना होगा।
सूत्रों ने कहा कि त्रिवेदी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की देशद्रोह संबंधी धारा लगाने को लेकर मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की आपत्ति के बाद जांच का आदेश दिया गया। सूत्रों ने कहा कि हालांकि चव्हाण और अजीत ने त्रिवेदी के खिलाफ (नरम) कार्रवाई का समर्थन किया क्योंकि कार्टून आपत्तिजनक थे और इसमें संसद और राष्ट्रीय प्रतीक को गलत तरीके से प्रदर्शित किया गया था। त्रिवेदी बीते रविवार को गिरफ्तार हुए थे और बंबई उच्च न्यायालय से जमानत मिलने के बाद उन्हें बुधवार को रिहा किया गया था। (एजेंसी)
First Published: Saturday, September 15, 2012, 18:12