Last Updated: Monday, May 14, 2012, 07:39
नई दिल्ली: लोकसभा में आज एक बार फिर सीबीएसई की पुस्तक में प्रकाशित कार्टूनों का मुद्दा जोरदार ढंग से उठा और सदन के नेता प्रणव मुखर्जी ने उत्तेजित सदस्यों को शांत करते हुए कहा कि पाठ्यपुस्तक को वापस लिया जायेगा और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
आज सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होने पर अकाली दल, सपा, कांग्रेस, भाजपा समेत अन्य दलों ने इस विषय को जोरदार ढंग से उठाया और कहा कि इसमें राजनीतिज्ञों की खराब छवि पेश की गई है। अध्यक्ष मीरा कुमार ने कहा कि यह गंभीर मामला है, सदस्य इसे शून्यकाल में उठा सकते हैं। लेकिन सदस्यों ने अपनी मांग पर सरकार से जवाब की मांग की।
सदन के नेता प्रणव मुखर्जी ने कहा कि पाठ्यपुस्तक से सभी आपत्तिजनक सामग्री और जरूरी हुआ तो पूरी पुस्तक को पाठ्यक्रम से हटा लिया जायेगा। इस विषय में सभी आवश्यक कदम उठाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसी पुस्तकों को पाठ्यक्रम के लिए स्वीकृति नहीं दी जायेगी।
उन्होंने कहा, ‘इस मामले में शामिल लोगों के खिलाफ उपयुक्त कार्रवाई की जायेगी। इस विषय में मानव संसाधन विकास मंत्रालय से कार्रवाई की जानकारी लेकर मैं सदन को इससे अवगत कराउंगा।’ सदस्यों ने मेज थपथपा कर इसका स्वागत किया। इस बीच, मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल सदन में आए। तब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उन्हें बुलाया। वह कार्टून की प्रति दिखकर उनसे कुछ पूछती देखी गई।
इस बीच, प्रणव मुखर्जी को सिब्बल से अपने साथ चलने का इशारा करते देखा गया और दोनों साथ निकल गए। शिरोमणि अकाली दल की हरसिमरत कौर भी आज सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होने से पूर्व संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी के पास जाकर उन्हें कार्टून से संबंधित कुछ पेपर दिखाती नजर आयीं। गौरतलब है कि शुक्रवार को सीबीएसई पुस्तक में अंबेडकर से जुड़े कार्टून के विषय पर लोकसभा की कार्यवाही बाधित रही थी। इसके बाद सिब्बल को माफी मांगनी पड़ी।
(एजेंसी)
First Published: Monday, May 14, 2012, 13:10