कार्टून हटाने के निर्देश: सिब्बल - Zee News हिंदी

कार्टून हटाने के निर्देश: सिब्बल

नई दिल्ली: राष्ट्रीय शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद यानी एनसीईआरटी की पुस्तक में डा भीमराव अम्बेडकर से जुड़े विवादास्पद कार्टून पर मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने आज कहा कि कार्टून को हटाने का निर्देश पहले ही जारी किया जा चुका है और अगले सत्र की पुस्तक में यह सामग्री नहीं होगी।

 

लोकसभा में सिब्बल ने कहा, ‘ हमने इस विषय पर एक समीक्षा समिति का गठन किया है जो न केवल कार्टून के विषय को देखेगी बल्कि सम्पूर्ण पाठ्यसामग्री की भी समीक्षा करेगी।’ उन्होंने कहा कि इस पुस्तक का वितरण चालू शैक्षिक सत्र में बंद कर दिया जाएगा और अगले सत्र से यह सामग्री किताब से पूरी तरह हटा दी जाएगी।

 

सूत्रों ने बताया कि मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल के निर्देश पर इस आपत्तिजनक कार्टून को 26 अप्रैल को ही हटाने के निर्देश दिये जा चुके हैं जिसका प्रकाशन 2006 में हुआ था।

 

गौरतलब है कि एनसीईआरटी की किताब में अंबेडकर का कार्टून प्रकाशित करने के मुद्दे पर हंगामे के कारण लोकसभा में आज प्रश्नकाल बाधित हुआ और दो बार के स्थगन के बाद सदन को लगभग दो बजे दिनभर के लिए स्थगित करना पड़ा।

 

कांग्रेस नेता एवं अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष पी एल पुनिया ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने इस विषय को सिब्बल के समक्ष उठाया था। वह काफी निराश है क्योंकि मंत्री ने इस विषय पर ध्यान नहीं दिया। सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होने पर वीकेसी पार्टी के थिरूमा वलवन थोल ने एनसीईआरटी की पुस्तक में प्रकाशित डा. भीमराव अम्बेडकर से जुड़े कथित कार्टून का मुद्दा उठाया। सदस्यों ने इस विषय पर सिब्बल से माफी मांगने और इस्तीफा दिए जाने की मांग करते हुए नारेबाजी की।  (एजेंसी)

First Published: Friday, May 11, 2012, 14:36

comments powered by Disqus