कार ब्‍लास्‍ट के पीछे ईरानी संगठन! - Zee News हिंदी

कार ब्‍लास्‍ट के पीछे ईरानी संगठन!



नई दिल्‍ली : दिल्‍ली में करीब दो हफ्ते पहले इजरायली दूतावास की कार में विस्‍फोट की घटना में ईरानी संगठन का हाथ होने का संदेह है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस कार ब्‍लास्‍ट को अंजाम देने वाला हमलावर देश से बाहर का हो सकता है। उच्‍च पदस्‍थ सूत्रों ने यह भी कहा कि इस मामले में अभी बाकी सबूत जुटाए जा रहे हैं।

 

रिपोर्ट के अनुसार, ईरानी संगठन का हाथ इस विस्‍फोट को अंजाम देने में हो सकता है। हालांकि जांच एजेंसियां अभी और सबूत जुटा रहे हैं। पुख्‍ता सबूत मिलने और जांच खत्‍म होने के बाद ईरान को सूचित किया जाएगा। यह रिपोर्ट उस समय सामने आई, जब एक दिन पहले शीर्ष इजरायली सुरक्षा अधिकारियों ने दावा किया था कि भारतीय खुफिया के पास इस मामले में कुछ ठोस सबूत हाथ लगे हैं।

 

सूत्रों के अनुसार, बताया गया कि विस्फोट के दिन और घटना से एक सप्ताह पहले सेटेलाइट फोन से जिस मोबाइल फोन पर बातचीत हुई, उस मोबाइल फोन को हमले के तुरंत बाद बंद कर दिया गया। गौर हो कि इजरायली दूतावास की कार में 13 फरवरी को प्रधानमंत्री आवास से महज कुछ सौ मीटर की दूरी पर विस्‍फोट हुआ। एक मोटरसाइकिल सवार हमलावर ने कार पर मैग्नेटिक बम चिपका दिया और उसके वहां से निकलते ही कार में विस्फोट हो गया। इस हमले में कार में सवार इजरायली राजनयिक की पत्नी और तीन अन्य घायल हो गए थे। इजरायल ने इस हमले के लिए ईरान को जिम्मेदार ठहराया, जिसका कि तेहरान ने खंडन किया था।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 28, 2012, 09:53

comments powered by Disqus