कालाधन:भाजपा सांसदों ने सौंपे घोषणा पत्र - Zee News हिंदी

कालाधन:भाजपा सांसदों ने सौंपे घोषणा पत्र

नई दिल्ली : भाजपा के लोकसभा और राज्यसभा सदस्यों ने आज अपने संबंधित सदनों के पीठासीन अधिकारियों को घोषणा पत्र सौंपा कि उनके विदेशी बैंकों में कोई अवैध खाते नहीं हैं।

 

भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने संसद परिसर में कहा कि पार्टी सरकार से यह भी पूछेगी कि विदेशी बैंकों में जमा काले धन को वापस लेने के लिए मौजूद अंतरराष्ट्रीय कानूनों का इस्तेमाल करते हुए क्या कदम उठाये गए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोकसभा सदस्यों ने अध्यक्ष मीरा कुमार और राज्यसभा सदस्यों ने सभापति हामिद अंसारी को अपने घोषणा पत्र सौंपे हैं। लोकसभा में पार्टी के 112 सदस्यों और राज्यसभा में 50 सदस्यों ने अपने घोषणा पत्र दिए।

 

उन्होंने कहा कि उनकी जन चेतना यात्रा के समापन पर की गई घोषणा के मद्देनजर सांसदों ने अपने घोषणा पत्र सौंपे हैं कि उनके पास विदेश में कोई अवैध बैंक खाता नहीं है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा 9 दिसंबर को भ्रष्टाचार रोधी दिवस घोषित किया गया है। आडवाणी ने कहा कि आज इस दिवस पर सभी सदस्यों ने घोषणा पत्र सौंपे।

 

जब आडवाणी से कांग्रेस की वैध विदेशी बैंक खातों की घोषणा की मांग के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘यदि किसी के पास विदेश में वैध खाता है तो चुनाव के समय घोषणा पत्र में वह इसकी जानकारी देगा।’ राजग के अन्य सहयोगी दलों द्वारा इस तरह के कदम उठाए जाने की संभावना के सवाल पर लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने कहा कि वे ऐसा जल्दी करेंगे। (एजेंसी)

First Published: Friday, December 9, 2011, 22:00

comments powered by Disqus