'काली मां' बीयर पर कंपनी ने माफी मांगी - Zee News हिंदी

'काली मां' बीयर पर कंपनी ने माफी मांगी

ज़ी न्यूज ब्यूरो

 

नई दिल्ली: अमेरिकी कंपनी ने काली मां के नाम से बिक रही बीयर पर माफी मांगी है। अमेरिकी कंपनी बर्नसाइड ने कहा है कि भारतीय मसालों से युक्त बीयर का नाम काली मां रखने का उद्देश्य किसी समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था। कंपनी ने फेसबुक पर कहा है कि अनजाने में हिंदुओं की धार्मिक भावना को ठेस पहुंची हो तो कंपनी माफी मांगती है।

इस मुद्दे पर राज्यसभा में विपक्ष ने आज कड़ी आपत्ति जाहिर की। भाजपा ने इसे हिंदू आस्था से खिलवाड़ बताया। उसने सरकार से मांग की कि वह अमेरिकी राजदूत को बुलाकर इस मामले में जवाब-तलब करे। इस बवाल के बाद अमेरिकी कंपनी ने हिंदू समुदाय से माफी मांगते हुए बीयर का नाम बदलने की घोषणा की है।

अमेरिका में पोर्टलैंड स्थित कंपनी बर्नसाइड ब्रेविंग यह बीयर बेच रही है। इसकी बोतल पर काली मां का चित्र दिया गया है। भाजपा के रविशंकर प्रसाद ने राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान यह मसला उठाया था। उन्होंने कहा कि अमेरिका में हिंदू भावनाओं के अपमान का यह पहला मामला नहीं है।

First Published: Wednesday, May 16, 2012, 12:47

comments powered by Disqus