Last Updated: Tuesday, November 1, 2011, 15:28
नई दिल्ली : केंद्रीय
प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने मंगलवार को स्पष्ट किया है कि विदेशों में कालाधन रखे जाने के मामले में सांसदों को विभाग की तरफ से कोई नोटिस नहीं भेजा गया है। सीबीडीटी ने आज जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि मीडिया के एक भाग में ऐसी रिपोर्ट आई है, जिसमें कहा गया है कि कुछ सांसदों को भी समन भेजे गये हैं। यह सूचना पूरी तरह निराधार है और इसका खंडन किया जाता है।
सीबीडीटी ने मीडिया की उन रिर्पोटों पर अपनी प्रतिक्रिया जारी की है, जिनमें कहा गया कि हरियाणा, उत्तर प्रदेश और केरल के तीन सांसदों को समन जारी किए गए हैं और उन्हें आयकर विभाग के दिल्ली कार्यालय में पूछताछ के लिए तलब किया गया है। इस कार्यालय को हाल में आपराधिक जांच निदेशालय ने स्थापित किया है। सांसदों से विदेशों में रखे गए धन के स्रोत के बारे में पूछा जाएगा।
सीबीडीटी विज्ञप्ति के अनुसार मीडिया रिर्पोटों में कहा गया है कि विदेशों से प्राप्त बैंकिंग सूचनाओं के आधार पर जांच को आगे की कारवाई के लिए आपराधिक जांच निदेशालय के सुपुर्द किया गया है। इसमें यह भी कहा गया था कि कुछ सांसदों को भी समन जारी किए गए हैं। सीबीडीटी ने इस सूचना को तथ्यात्मक तौर पर गलत बताया है और इससे इनकार किया है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 1, 2011, 21:06