‘कालेधन मुद्दे पर भाजपा के दावे की पुष्टि’ - Zee News हिंदी

‘कालेधन मुद्दे पर भाजपा के दावे की पुष्टि’


नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को कहा कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के निदेशक ने काले धन के मुद्दे पर उसके दावे की पुष्टि कर दी है कि विदेशों बैंकों में भारतीयों की 25 लाख करोड़ रुपये की काली कमाई जमा है। पार्टी ने कहा कि वह इस मुद्दे को पिछले पांच वर्षो से उठाती रही है।

 

भाजपा की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में पार्टी के प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि पार्टी का अनुमान है कि विदेशी बैंकों में भारतीयों की 25 लाख करोड़ रुपये की काली कमाई जमा है, जिसका कि सीबीआई के निदेशक एपी सिंह ने समर्थन किया है। यह महत्वपूर्ण है, क्योंकि सरकार विदेशों में जमा इस प्रकार की धनराशि की अनुमानित मात्रा बताने से लगातार इंकार करती रही है। उन्होंने कहा कि सीबीआई निदेशक ने इस बात की भी पुष्टि की है कि विदेशी बैंकों में कालाधन जमा करने वाले सबसे अधिक संख्या में भारतीय हैं और किस प्रकार यह काला धन दुबई, सिंगापुर, मॉरीशस होते हुए स्वीटजरलैंड, लिंचेस्टाइन और ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड जैसे टैक्स हैवन देशों में जमा है।

 

जावड़ेकर ने कहा कि सीबीआई निदेशक सिंह ने कालाधन स्वदेश लाने के लिए अथक प्रयास, प्रशासन में नैतिकता और राजनीतिक इच्छाशक्ति की आवश्यकता पर भी बल दिया है। इससे पता चलता है कि वह कालेधन के मुद्दे से निपटने के लिए संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के रवैये से निराश हैं। उन्होंने कहा कि जेनेवा के एचएसबीसी बैंक में भारतीयों के 1200 खातों होने का खुलासे हुआ है। दुर्भाग्यवश, सरकार इन खातों को अपराध न मानकर केवल कर बचाने का मामला मान रही है। इससे स्पष्ट रूप से पता चलता है कि सरकार विदेशों में जमा कालेधन को वापस लाने की इच्छुक नही है।

 

जावड़ेकर ने कहा कि भाजपा सरकार से देश के चुराए गए धन का पता लगाने और दोषियों को दंडित करने की मांग करती है। सरकार को एचएसबीसी बैंक के 1200 खाताधारियों के नामों को तुरंत सार्वजनिक करना चाहिए।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 14, 2012, 20:16

comments powered by Disqus