Last Updated: Sunday, June 10, 2012, 20:09

खड़ग्राम (पश्चिम बंगाल) : वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने आज कहा कि भारतीयों द्वारा विदेश में रखा गया सारा धन ही कल धान नहीं है और भारत में इस तरह के अवैध धन का ब्यौरा पाने के लिए 37 देशों के साथ समझौते किए हैं।
उन्होंने यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक बैठक में कहा, विदेश में रखा सारा धन ही कालाधन नहीं है। किसी व्यापारी या कंपनी ने भी धन जमा कराया हो सकता है। वास्तविक राशि का पता लगने में समय लगेगा। योग गुरू रामदेव ने सरकार से विदेश में रखे काले धन को वापस लाने के लिए कदम उठाने को कहा है। काले धन के खिलाफ अभियान के तहत रामदेव विभिन्न राजनीति दलों के नेताओं से मिल चुके हैं।
सरकार ने काले धन के खिलाफ पिछले महीने कई कदमों की घोषणा की जिसमें फास्ट ट्रैक अदालतें तथा बढा जुर्माना लगाने जैसे प्रावधान शामिल हैं। हालांकि सरकार ने किसी छूट योजना की संभावना को खारिज किया है। मुखर्जी काले धन पर एक श्वेत पत्र पिछले सत्र में संसद पेश किया। (एजेंसी)
First Published: Sunday, June 10, 2012, 20:09