Last Updated: Monday, September 24, 2012, 15:24
चेन्नई : तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता ने सोमवार को अधिकारियों को आदेश दिया कि सर्वोच्च न्यायालय में तत्काल याचिका दायर कर कर्नाटक सरकार को यह आदेश देने का आग्रह किया जाए कि वह कावेरी नदी का पानी तमिलनाडु के लिए छोड़े।
सरकार द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि जयललिता ने यह निर्णय मंत्रियों व अधिकारियों के साथ एक बैठक के बाद लिया। ज्ञात हो कि कावेरी नदी प्राधिकरण (सीआरए) के अध्यक्ष ने कर्नाटक को आदेश दिया है कि वह 20 सितम्बर से 15 अक्टूबर तक 9,000 क्यूसेक पानी छोड़े, जबकि तमिनाडु ने 24 दिनों तक कम से कम 20,000 लाख घन फुट पानी छोड़ने का अनुरोध किया था।
जयललिता ने कहा कि वह इस परिणाम से निराश हैं और राज्य इस मुद्दे पर सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाएगा। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 24, 2012, 15:24