Last Updated: Monday, October 8, 2012, 11:20

नई दिल्ली : कर्नाटक के मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने प्रदेश के नेताओं की कावेरी नदी प्राधिकरण के फैसले की समीक्षा की मांग के बीच केंद्रीय विदेश मंत्री एस एम कृष्णा से मुलाकात की।
प्राधिकरण ने कर्नाटक को तमिलनाडु के लिए नौ हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने को कहा है ।
कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच जल विवाद के मुद्दे पर विचार विमर्श के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा आज प्रदेश के नेताओं की बैठक बुलाए जाने के मद्देनजर शेट्टार और कृष्णा के बीच मुलाकात को महत्वपूर्ण माना जा रहा है ।
विदेश मंत्री कर्नाटक के मांड्या जिले के कृष्णा कावेरी नदी क्षेत्र से आते हैं ।
प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाले प्राधिकरण द्वारा लिए गए फैसले की समीक्षा की मांग करते हुए प्रदेश के भाजपा सांसद अलग से भी प्रधानमंत्री से उनके कार्यालय में मुलाकात करेंगे । सू़त्रों ने यह जानकारी दी।
प्राधिकरण ने पिछले माह कर्नाटक को निर्देश दिया था कि वह रोजाना के आधार पर 20 सितंबर से 15 अक्तूबर तक पड़ोसी राज्य के लिए नौ हजार क्यूसेक पानी छोड़े । (एजेंसी)
First Published: Monday, October 8, 2012, 11:20