Last Updated: Monday, October 8, 2012, 08:14

नई दिल्ली/बेंगलूर : तमिलनाडु के लिए नौ हजार क्यूसेक पानी छोड़ने के कावेरी नदी प्राधिकरण के निर्णय की समीक्षा करने की कर्नाटक के नेताओं की मांग के बीच प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज राज्य के नेताओं की बैठक बुलायी है।
विदेश मंत्री एस एम कृष्णा, उर्जा मंत्री वीरप्पा मोइली और भाजपा नेता अनंत कुमार के साथ ही जल संसाधन मंत्री पवन कुमार बंसल सहित कर्नाटक के नेताओं के आज दिल्ली में प्रधानमंत्री से कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच विवादास्पद जल विवाद पर सलाह मशविरा किये जाने की संभावना है।
यह सलाह मशविरा 11 अक्तूबर को कावेरी निगरानी समिति की बैठक से पहले हो रही है। निगरानी समिति कर्नाटक से पानी छोड़े जाने पर 15 अक्तूबर के बाद निर्णय करेगा।
कावेरी नदी प्राधिकरण ने गत महीने कर्नाटक को निर्देश दिया था कि वह अपने पड़ोसी राज्य को 20 सितम्बर से 15 अक्तूबर के बीच दैनिक आधार पर नौ हजार क्यूसेक पानी छोड़े।
दोनों दक्षिणी राज्यों के बीच जल विवाद के बीच एक केंद्रीय टीम दोनों राज्यों के जलाशयों में पानी का स्तर, खड़ी फसल और पानी के बहाव की स्थिति देखने के लिए दोनों राज्यों का दौरा कर रही है। इस यात्रा से कावेरी निगरानी समिति को इस मुद्दे पर निर्णय करने में मदद मिलेगी। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 8, 2012, 08:14