Last Updated: Sunday, November 27, 2011, 18:42

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि माओवादी नेता किशनजी और उसके साथियों को मुठभेड़ से पहले आत्मसमर्पण के लिए तीन दिनों का समय दिया गया था।
ममता ने कोलकाता दक्षिण लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान रविवार को कहा, किशनजी के नेतृत्व वाले माओवादियों को तीन दिनों का समय दिया गया था कि वे समर्पण कर दें, लेकिन उन्होंने संयुक्त बलों का यह आह्वान नहीं सुना।
उन्होंने कहा, किशनजी के नेतृत्व में माओवादियों ने एक हजार राउंड गोलियां चलाई। संयुक्त बलों के पास सैकड़ों निर्दोष ग्रामीणों की जिंदगी बचाने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं बचा था। मुख्यमंत्री ने लोगों से सवाल किया, आप उस सरकार को बर्दाश्त करेंगे जो माओवादी हमले के बाद शांत रहेगी?
(एजेंसी)
First Published: Monday, November 28, 2011, 11:32