Last Updated: Friday, November 25, 2011, 05:41
कोलकाता : शीर्ष माओवादी नेता किशनजी को मुठभेड़ में मार गिराने के एक दिन बाद संयुक्त बल शुक्रवार को महिला माओवादी नेता सुचित्रा महतो और किशनजी के अन्य सहयोगियों की तलाश में पश्चिमी मेदिनीपुर जिले के बुरिसोल जंगलों में सघन तलाशी अभियान चला रहे हैं।
यहां पहुंच रही खबरों में कहा जा रहा है कि सुचित्रा मुठभेड़ के समय किशनजी के साथ थी और वह मुठभेड़ के बाद कुछ अन्य सहयोगियों के साथ भाग गई। माना जा रहा है कि वह जंगलों के भीतर छिपी है । माना जाता है कि सुचित्रा और अन्य माओवादी मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल हुए हैं ।
इस बीच किशनजी के शव को कड़ी सुरक्षा के बीच झाड़ग्राम अस्पताल के शवगृह ले जाया गया है। पुलिस ने बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल महानिदेशक के शुक्रवार को घटनास्थल पर जाने की संभावना है। पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक एन मुखर्जी भी शुक्रवार को क्षेत्र पहुंचेंगे।
खबरों में कहा गया कि पुलिस आंध्र प्रदेश में करीमनगर जिले के पेड्डापल्ली नगर स्थित किशनजी के परिवार से भी संपर्क कर सकती है।
किशनजी की मौत के मद्देनजर माओवादियों की किसी जवाबी कार्रवाई को टालने के लिए समूचे राज्य में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है।
संयुक्त बलों ने कल जंगलमहल के बुरिसोल जंगलों में भीषण मुठभेड़ में 58 वर्षीय मोल्लाजुल्ला कोटेश्वर राव उर्फ किशनजी को मार गिराया था।
माओवादी पोलित ब्यूरो का सदस्य किशनजी माओवादियों का तीसरे नंबर का शीर्ष नेता था । वह 2009 से जंगलमहल में सशस्त्र अभियान का नेतृत्व कर रहा था।
(एजेंसी)
First Published: Friday, November 25, 2011, 11:12