Last Updated: Friday, July 26, 2013, 20:09
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : दिल्ली पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार ने ज़ी मीडिया से बातचीत में इस बात का खुलासा किया कि 16 दिसंबर की घटना के बाद उन्हें टारगेट किया गया था। उनके खिलाफ मुहिम चलाई गई थी।
दिल्ली के पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार ने कहा, 'मेरे कमिश्नर बनने के खिलाफ थे कुछ लोग। जो मेरी नियुक्ति के खिलाफ थे, उन्होंने ही टारगेट किया। सीबीआई निदेशक के पैनल से मेरा नाम हटाया गया क्योंकि सीबीआई में रहते हुए कुछ पावरफुल लोगों को मैंने पकड़ा था। रिटायरमेंट के बाद इन नामों का खुलासा करूंगा।'
आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग पर दिल्ली के पुलिस आयुक्त ने कहा कि इस केस में सोमवार तक चार्जशीट आ जाएगी। उन्होंने कहा कि दाऊद की आवाज कैसे पहचानी गई, ये कोर्ट को बताएंगे।
बाटला हाउस एनकाउंटर मामले में उन्होंने कहा कि वह किसी जांच से दूर नहीं भाग रही है क्योंकि उसका मानना है कि उसने देश की भलाई के लिए कदम उठाया है। सरकार इस मामले में जितनी चाहे उतनी जांच करवा सकती है, हमें कोई आपत्ति नहीं है। एनएचआरसी (राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग), निचली अदालत, उच्च न्यायालय और सुप्रीम कोर्ट की ओर से पहले ही जांच की जा चुकी है।
उन्होंने कहा कि अगर कोई अन्य जांच करवाना चाहता है, वह ऐसा करवा सकता है। हम सच्चे हैं, हमने जो कुछ भी किया वह अच्छी नीयत से किया, यह देश और शहर की भलाई के लिए किया गया। कुमार ने कहा कि हम किसी जांच से दूर नहीं भाग रहे हैं।
दिल्ली की एक अदालत ने बटला हाउस मुठभेड़ मामले में इंडियन मुजाहिदीन के संदिग्ध आतंकी शहजाद अहमद को गुरुवार को दोषी ठहराया था। इस घटना में पुलिस निरीक्षक एमसी शर्मा की मौत हो गई थी।
First Published: Friday, July 26, 2013, 19:51