Last Updated: Monday, October 31, 2011, 13:53

नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम ने सोमवार को कहा कि देश के सुरक्षाबल सीमाओं की सुरक्षा को लेकर किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह सक्षम और तैयार हैं। चिदंबरम से एक रिपोर्ट का हवाला देकर सवाल किया गया था, जिसमें कहा गया है कि चीन भारत को सबक सिखाने के लिए कारगिल जैसी कार्रवाई कर सकता है।
उन्होंने कहा कि जहां तक विदेशी मामलों का सवाल है, वह इस सवाल का जवाब नहीं दे सकते लेकिन आंतरिक सुरक्षा के मोर्चे पर वह आश्वस्त करना चाहते हैं कि हमारे सुरक्षाबल सीमाओं की रक्षा करने में किसी भी स्थिति से निपटने में बहुत अधिक सक्षम हैं।
उल्लेखनीय है कि अली अहमद की रिपोर्ट ‘ ए कंसीडरेशन ऑफ साइनो इंडिया कांफ्लिक्ट’ में कहा गया है कि कारगिल जैसे हालात बन सकते हैं। चीन का लक्ष्य भारत को सबक सिखाना हो सकता है। रिपोर्ट में आगाह किया गया है कि यह सीमित संघर्ष हो सकता है और हो सकता है कि सीमा या वास्तविक नियंत्रण रेखा के कुछ हिस्से पर ही यह संघर्ष हो।
चिदंबरम ने दिल्ली हाईकोर्ट परिसर के बाहर हुए विस्फोट के सिलसिले में कहा कि तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, इन तीन लोगों ने तीन अन्य का नाम लिया है और इन तीन अन्य की तलाश एजेंसियां कर रही हैं। इन तीनों के बारे में जानकारी देने वालों के लिए ईनाम भी घोषित किए गए हैं।
मुंबई में 13 जुलाई 2011 को तीन जगहों पर हुए बम विस्फोटों के बारे में चिदंबरम ने कहा कि किसी भी आरोपी के खिलाफ कोई पक्का साक्ष्य नहीं मिल पाया है, जांच के बारे में आगे क्या करना है, जल्द ही समीक्षा की जाएगी।
गृह मंत्री ने कहा कि इस मुद्दे पर वह जल्द ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से बात करेंगे। महाराष्ट्र की आतंकवाद रोधी इकाई और मुंबई पुलिस की अपराध शाखा मामले की जांच कर रहे हैं। इन बम विस्फोटों में 24 लोगों की मौत हो गई थी।
(एजेंसी)
First Published: Monday, October 31, 2011, 19:23