कुछ लोग PM बनने का सपना देख रहे हैं : पवार

कुछ लोग PM बनने का सपना देख रहे हैं : पवार

मुंबई : राकांपा के अध्यक्ष शरद पवार ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए आज कहा कि कुछ लोगों ने प्रधानमंत्री पद का सपना देखना शुरू कर दिया है। पवार ने आरोप लगाया कि साम्प्रदायिक नफरत फैलाकर मत हासिल करने की कोशिश की जा रही हैं।

उन्होंने कहा, ‘मराठी में एक कहावत है जिसका अर्थ है कि दूल्हे ने विवाह की उत्सुकता में सिर का आभूषण घुटनों में पहन लिया।’ पवार ने कहा, ‘अभी कुछ भी तय नहीं है, लेकिन कुछ लोगों ने प्रधानमंत्री बनने का सपना देखना शुरू कर दिया है। यदि उनके पास लोकसभा में पर्याप्त सीटें नहीं हैं तो इन सपनों को पूरा करने के लिए देश में जाति, धर्म और भाषा के नाम पर संघर्ष शुरू करने और इन तरीकों से सत्ता पर कब्जा करने की कोशिश की जा रही है।’

पवार ने यहां एक समारोह में कहा, ‘जो लोग धर्मनिरपेक्षता में भरोसा रखते हैं, उन्हें साथ आना चाहिए और इन साम्प्रदायिक ताकतों के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए।’ उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में साम्प्रदायिक हिंसा की निंदा करते हुए उन्होंने कहा, ‘इससे पहले इस जगह पर कभी ऐसा माहौल नहीं था।’ उन्होंने कहा कि राकांपा मुजफ्फरनगर में एक राहत दल भेजेगी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 21, 2013, 17:28

comments powered by Disqus