Last Updated: Friday, September 28, 2012, 22:15
नई दिल्ली : कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र के खिलाफ जारी विरोध के बीच राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने आज कहा कि देश के सभी परमाणु प्रतिष्ठान सुरक्षित हैं और इनके आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए चिंता की कोई बात नहीं है।
एनडीएमए के उपाध्यक्ष एम. शशिधर रेड्डी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘किसी भी संयंत्र के लिए चिंता करने की कोई बात नहीं है।’ रेड्डी ने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों और विशेषज्ञों ने बार-बार कहा है कि परमाणु संयंत्रों की सुरक्षा के मुद्दे पर किसी तरह का समझौता नहीं होगा।
उन्होंने कहा, ‘न केवल कुडनकुलम बल्कि तमिलनाडु में ही स्थित कलपक्कम परमाणु ऊर्जा स्टेशन भी सुरक्षित है। सरकार ने कई सुरक्षा उपाय किए हैं और वह ऐसा करना जारी रखेगी। मेरा मानना है कि थोड़ी जागरूकता की जरूरत है।’ रेड्डी ने कहा कि सरकार ने कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र के आसपास के इलाकों के लिए पहले ही 500 करोड़ रुपए की एक विकास परियोजना की घोषणा की है। (एजेंसी)
First Published: Friday, September 28, 2012, 22:15