Last Updated: Monday, November 7, 2011, 09:12
चेन्नई : विवादों में घिरे कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर स्थानीय लोगों के डर को दूर करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से बनाई गई विशेषज्ञ समिति की सोमवार को बैठक होगी। इस 15 सदस्यीय समिति की यह पहली बैठक होगी। इससे पहले संयंत्र का विरोध कर रहे लोगों ने केंद्र और राज्य के अधिकारियों से बातचीत के लिए वैज्ञानिकों और अन्य लोगों की एक 21 सदस्यीय समिति गठित करने की घोषणा की थी।
केंद्र सरकार की समिति के एक सदस्य ने बताया कि यह अच्छा कदम है। उनके पास विशेषज्ञों की समिति होने से दोनों पक्षों को तकनीकी आधार पर बातचीत करने में आसानी होगी। गौरतलब है कि एक दिन पहले ही पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने भारत-रूस के इस संयुक्त उद्यम को सुरक्षित बताया था।
उन्होंने तिरुनेलवेली जिला स्थित कुडनकुलम का दौरे कर इसे सुरक्षित बताया था और इसे तमिलनाडु के विकास के लिए जरूरी बताया था। स्थानीय लोग जापान के फुकुशिमा में हुए परमाणु हादसे के आधार पर इस परियोजना को असुरक्षित बता कर इसे बंद करने की मांग कर रहे हैं।
(एजेंसी)
First Published: Monday, November 7, 2011, 14:42