Last Updated: Monday, February 27, 2012, 03:30
कराईकल (चेन्नई) : प्रधानमंत्री कार्यालय में केंद्रीय मंत्री वी नारायणसामी ने कहा कि कुडनकुलम परमाणु उर्जा संयंत्र को चालू करने के लिये केंद्र सरकार यथशीघ्र कदम उठाएगी । उन्होंने कहा कि संयंत्र चालू नहीं होने से हर महीने 750 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है ।
कराईकल में संवाददाताओं से उन्होंने कहा, ‘तमिलनाडु सरकार के साथ सहयोग कर केंद्र सरकार संयुक्त रूप से प्रणाली बनाएगी कि कुडनकुलम परमाणु संयंत्र को यथाशीघ्र चालू किया जाए ।’ पीपुल्स मूवमेंट फॉर न्यूक्लियर इनर्जी द्वारा भारत- रूस संयुक्त उपक्रम परियोजना का विरोध करने के परिप्रेक्ष्य में नारायणसामी का यह बयान आया है ।
नारायणसामी ने कहा कि सरकार को प्रति महीने 750 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है क्योंकि संयंत्र ने अभी तक काम करना शुरू नहीं किया है ।
प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय की खुफिया जानकारी से पता चलता है कि कई गैर सरकारी संगठन कुडनकुलम में परमाणु विरोधी अभियान में विदेशी कोषों का इस्तेमाल कर रहे हैं ।
(एजेंसी)
First Published: Monday, February 27, 2012, 09:00